एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

हमास की तरफ से इजरायल पर किया गया राकेट से घातक हमला, जवाबी कार्रवाई में इजरायल की एअरफोर्स ने भी गाजापट्टी में हमास के ठिकानों पर किया भीषण हमला, तबाह हुआ गाजा पट्टी – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


हमास के आतंकी (फाईल फोटो)

तेलअवीव। हमास की तरफ से रविवार को इजराइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी संख्या में राकेट से भीषण हमला किया गया है। हमलें के कुछ ही घंटे बाद इजराइल के फाइटर एअरक्राफ्ट गाजा पट्टी के ऊपर मंडरानें लगे,फिर इजरायल के ये घातक फाइटेर एअरक्राफ्ट हमास के कब्जे वाले इलाकों पर भीषण बमबारी किये,हालांकि गाजा पट्टी में हमास का कितना नुकसान हुआ है यह अभी तक साफ नही हो सका है लेकिन हमास के इलाकों में आग की भयानक लपटें देखी गई है,जिससे आशंका है कि गाजा पट्टी में भारी तबाही हुई है।

बताते चले कि हमास की तरफ से रविवार को तड़के सुबह इजराइल की समुद्री सीमा के करीब सेंट्रल पॉइंट पर भारी संख्या में रॉकेट दागे गए थे। इस दौरान इजरायल के कुछ लोग घायल हो गए थे। हमास के इस हरकत के बाद इजराइल के डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से साफ शब्दों में कहा गया कि इसे देश पर आतंकी हमला माना जा रहा है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमास के हमले से इजराइल का कितना नुकसान हुआ है,लेकिन,हमेशा की तरह इजराइल ने इस हमले का जवाब देने का घातक फैसला कर लिया है।

वहीं,एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इजराइल के लड़ाकूं विमानों ने रविवार के दोपहर में हमास के गाजा पट्टी के उपर जबरदस्त हमले शुरू कर दिये थे,इसी कड़ी में एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के उस ठिकाने को निशाना बनाया जहां पर रॉकेट बनाए जाते हैं। दरअसल,इजराइल की इंटेलिजेंस ऐजेंसी अभी हाल ही एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि गाजा पट्टी के इलाकें में हमास भारी मात्रा में रॉकेट बना रहा है, और इनका इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ किया जाने वाला है।

गौरतलब है कि मई 2021 में इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच 11 दिन तक भीषण जंग हुई थी। जहां बाद में दुनिया के अन्य देशों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों देशों के बीच शांति स्थापित कराया गया था,इस लड़ाई में गाजा पट्टी पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। इसके बाद सितंबर 2021 में एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था,लेकिन फिर शांति कायम हुई।

बता दें कि अभी पिछले सप्ताह ही इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर बेनी गेंट्ज और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास के बीच तनाव को समाप्त करने के लिए लंबी बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान एक बात उभर कर सामने आई कि हमास पर फिलिस्तीन का नियंत्रण नहीं है,लेकिन लड़ाई के दौरान इजरायल के भीषण बमबारी को फिलिस्तीन को झेलना पड़ रहा है। अब ऐसे में बीच के रास्तों पर दोनों तरफ से वार्ताएं जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *