सांकेतिक तस्वीर।
काबुल। पिछले काफी दिनों बाद एक बार फिर अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के मध्य में स्थित ऐबक शहर में बेहद खतरनाक बम विस्फोट की रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें 16 लोगों के मारे जाने के साथ 24 लोगो के घायल होने की भी खबर है। वहीं,तालिबान के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि यह विस्फोट एक मदरसे में हुआ है जिसमें करीब 10 छात्रों की मौत हुई है। बता दे कि सालों से इस तरह के हमलों का दंश झेल रहे अफगानिस्तान में यह हमला दो महीने बाद हुआ है।
वहीं,अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के हवाले से दावा किया गया है कि देश के उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में कई घायल हो गए हैं। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में 16 लोगों के मारे जाने और 27 लोगों घायल होने की पुष्टि की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका मदरसे में दोपहर की नमाज के दौरान हुआ है।
हालांकि,अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि तालिबान के अगस्त 2021 में सत्ता में वापस लौटने के बाद से हीं यहां कई बम धमाके हो चुके हैं। जिनमें कुछ धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISK)ने लिया था ।वहीं,घटना की जांच के लिए तालिबान हरकत में है।