एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिहार के बोधगया में दलाई लामा के कार्यक्रम में एक चीनी महिला जासूस की मौजूदगी की रिपोर्ट आई सामने, हरकत में आई ऐजेंसियां, जारी हुआ अलर्ट – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


14वें दलाई लामा, बोधगया में एक कार्यक्रम के दौरान, फोटो साभार -(दलाई लामा के वेबसाइट से)

नई दिल्ली/गया। चीन की खुफिया ऐजेंसी अक्सर दलाई लामा की जासूसी करती रही है,जहां इस बीच एक बार फिर चीनी ऐजेंसी की यह करतूत सामने आई है। दरअसल,भगवान बुद्ध की ज्ञान की धरती बोधगया में दलाई लामा के आने के साथ ही चीन की एक महिला जासूस भी वहां मौजूद रही है। क्योंकि पुलिस को शक है कि यह संदिग्ध महिला चीन की जासूस है और यहां वह दलाई लामा की निगरानी कर रही थी। इसके बाद हीं पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी तथा दलाई लामा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

इस बीच पुलिस ने इस संदिग्ध चीनी महिला का एक स्केच भी जारी कर दिया है। उसका नाम सांग जियालोन बताया जा रहा है। गया पुलिस का दावा है कि उन्हें गया में रह रही एक चीनी महिला के बारे में जानकारी मिली है। इस महिला के बारे में उन्हें पिछले दाे साल से इनपुट मिल रहे थे। इस बारे में एक अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, खुफिया ऐजेंसी के हवाले से यह बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही इस चीनी महिला को लेकर अलर्ट जारी किया गया था जो कि यह महिला दो महीने से बोधगया में रह रही थी।

उल्लेखनीय हैं कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बिहार के गया में टीचिंग प्रोग्राम आज सुबह आठ से शुरू हुआ है यह कार्यक्रम करीब दो घंटे चलेगा। इसमें करीब 30 देशों के 70 हजार बौद्ध अनुयायी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम बोधगया के काल चक्र मैदान में चल रहा है। मास्क पहने हुए लोगों व श्रद्धालुओं को ही कार्यक्रम के अंदर शरीक होने दिया जा रहा है। जहां यह कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। इस टीचिंग प्रोग्राम में नागार्जुन के बोधिचित्त विषय से जुड़े पाठ का समापन भी किया जाना है। दलाई लामा का प्रवचन दो दर्जन से अधिक देसी व विदेशी भाषाओं में एफएम रेडियो के माध्यम से सुना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *