सांकेतिक तस्वीर।
काबुल। एक बार फिर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार की शाम को कई बम धमाके होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि,इन धमाको के बारे में अभी तक अफगानिस्तान से कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है। जिस वजह से नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर है कि नुकसान अधिक हुआ है। इतना ही नहीं इन धमाको को लेकर अभी तक यह भी साफ नही हो सका है कि इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है ? फिर भी शक की सुई आतंकी संगठन IS पर है।
दरअसल,अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी अमु टीवी ने रिपोर्ट किया है कि बुधवार शाम को हुए इन बम धमाको की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने धमाके के साथ फायरिंग की आवाज भी सुनी है। मालूम हो कि इससे पहले भी अफगानिस्तान के कई हिस्सों में इस तरह की घटनायें लगातार होती रही है। जिसके लिए अधिकतर आतंकी संगठन IS हीं जिम्मेदार रहा है।