
सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद/लंदन। हाल ही में ब्रिटेन के लंदन में हीथ्रो एयरपोर्ट पर बरामद यूरेनियम को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है कि उसे ब्रिटिश सरकार या जांच एजेंसियों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। इतना ही नहीं पाक के विदेश मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि इस बरामदगी से उसका कोई ताल्लुक नहीं है।
दरअसल,बुधवार को ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीते साल के 29 दिसंबर को ओमान से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट के कार्गो से एक यूरेनियम का पैकेट बरामद मिला था। इसकी डिलीवरी लंदन में रहने वाले एक ईरानी बिजनेसमैन को होनी थी। और इस पैकेट को पाकिस्तान से भेजा गया था। बता दे कि करीब 15 दिन पहले मिले इस पैकेट की बहुत सीक्रेट तरीके से जांच चल रही है। जब पाकिस्तान का नाम सामने आया तो वहां से हमेशा की तरह इस आरोप को बेबुनियाद बता दिया गया जबकि ब्रिटिश ऐजेंसियों ने पैकेट का ओरिजन पाकिस्तान बताया है।
हालांकि, ब्रिटिश ऐजेंसियों का कहना है कि इससे आम लोगों डरने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। पैकेट में यूरेनियम की क्वांटिटी कम थी। इससे रेडिएशन का खतरा नहीं था। हमारी जांच चल रही है। फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। फिलहाल, जांच चल रही है, कहने को तो भले ही पाकिस्तान इससे अपने को किनारे करने की कोशिश कर रहा है लेकिन ब्रिटिश ऐजेंसियां तह तक जायेंगी।
