चार्ज शीट

आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने बनाया निशाना, मंदिर में की तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा हिंदुस्तान मुर्दाबाद – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर,फोटो साभार-(आस्ट्रेलियन डिफेंस के ट्वीटर से)

मेलबर्न। ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर पर हमले की रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल,यहां स्थित बीएपीएस स्‍वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भद्दे चित्र बनाए गए और मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। बता दे कि यह मंदिर मेलबर्न के उत्‍तरी इलाके में स्थित मिल पार्क में है। वहीं,इस घटना के बाद यहां पर बसे हिंदु समुदाय के बीच डर का माहौल है। इस बीच इस घटना को अंजाम देने के लिए खालिस्‍तान समर्थकों पर शक जताया जा रहा है।

इस बीच ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से दावा किया गया है कि घटना मे प्रभावित मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुस्‍तान मुर्दाबाद’ लिखा हुआ था। जिसे लेकर यहां बसे हिंदुओं में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि खालिस्‍तान समर्थक यहां बसे हिंदुओं को नफरत का शिकार बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वहीं,बीएपीएस स्‍वामीनारायण मंदिर की तरफ से कहा गया है कि इस घटना ने मंदिर के संगठन को काफी दुखी कर दिया है। मंदिर प्रशासन इस स्‍तर पर नफरत देखकर हैरान है। खालिस्‍तान समर्थकों की तरफ से भारतीय आतंकवादी भिंडरवाला की प्रशंसा करने वाली एक चिट्ठी भी लिखी गई है।

गौरतलब है कि भारत के बाहर खालिस्तान मूवमैंट एस एफ जे के सहयोग से लगातार हरकत में है। इसे पूरा सहयोग पाकिस्तान की तरफ से मिल रहा है। यह संगठन भारत के खिलाफ विदेशों में अक्सर साजिश रचता रहा है। जिसे लेकर भारतीय ऐजेंसियां कई बार उन देशों का दौरा भी कर चुकी हैं जिन देशों में इसकी मूवमैंट डिटेक्ट हुआ करती है। यही कारण है कि भारत लगातार इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय रहा है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *