एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी के चीफ ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाला किया बड़ा खुलासा, कहा चीन ने ताइवान पर हमला करने के लिए सेना को दिया आदेश – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


ताइवानी फोर्स,एक मूवमैंट के दौरान,फाईल फोटो,साभार -(ताइवानी डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

बीजिंग/वॉशिंगटन। दुनिया में कई जंगी फ्रंट पर जारी भीषण तनातनी के बीच अब अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी के चीफ ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाला बड़ा खुलासा किया है। दरअसल,सीआईए ने दावा किया है कि चीनी सेना को ताइवान पर आक्रमण करने की तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है। ऐसे में सीआईए के इस दावे से तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है। सीआईए प्रमुख ने पुष्टि की है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से संबंधित खुफिया जानकारी से पता चला है कि उन्होंने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान में कदम रखने की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं विलियम बर्न्स ने यह भी चेतावनी दी है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने से शी जिनपिंग चिढ़े हुए हैं। ऐसे मे वे ताइवान पर आक्रमण के लिए दबाव डाल सकते हैं।

विलियम बर्न्स ने कहा कि सीआईए में हमारा आंकलन है कि मैं ताइवान के संबंध में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षाओं को कम नहीं आंकूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन और रूस के बीच संबंधों ने सभी सीमाओं को तोड़ दिया है। वहीं, यूक्रेन के पश्चिमी दोस्तों ने इन दोनों देशों के बीच के संबंधों को कम आंकने की गलती भी की है। बर्न्स ने कहा कि मुझे लगता है कि उस साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता को कम आंकना एक गलती है, लेकिन यह पूरी तरह से असीमित दोस्ती नहीं है।

बर्न्स ने आगे यह भी कहा कि अब, इसका मतलब यह नहीं है कि उसने 2027 या किसी अन्य वर्ष में आक्रमण करने का फैसला किया है, लेकिन यह उसके ध्यान और उसकी महत्वाकांक्षा की गंभीरता की याद दिलाता है। इस तरह की महत्वाकांक्षा अमेरिका के लिए चिंता की बात है। मालूम हो कि चीन, ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है, जिस पर कब्जा करने के लिए वह कई दशकों से निगाह गड़ाये हुए हैं। लेकिन हर बार अमेरिका बीच में आकर बीजिंग का खेल बिगाड़ देता रहा है। चूंकि,अमेरिका पूरी जंगी तैयारी के साथ ताइवान के साथ खड़ा है। यही कारण है कि चीन अभी तक ताइवान पर हमला करने से हिचक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *