भारतीय जवान,सांकेतिक तस्वीर, साभार-(बीएसएफ के ट्वीटर से)
लखनऊ/मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले जावेद उर्फ सिन्हु के घर से पुलिस ने तीन जिंदा टाइम बम बरामद किया है। इसके बाद पुलिस और एटीएस आतंकी साजिश की जांच कर रही है। इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम की जांच अब यूपी तक भी पहुंच गई है। जहां यूपी के बुलंदशहर से भी एक युवक शमी खान को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल,बिहार एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि देररात तक यूपी एटीएस भी मुजफ्फरपुर पहुंच सकती है।
दरअसल,शनिवार को बिहार पुलिस ने फेरी लगाने वाले मुजफ्फरपुर निवासी जावेद और यूपी के बुलंदशहर के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। जावेद की मोबाइल से कश्मीर के अलग-अलग जगहों की फोटो मिली है। जहां आरोपी जावेद को जेल भेजा गया है। लेकिन उसके घर से टाईम बम की बरामदगी होने से हड़कंप मच गया। जहां अब इस पूरे घटनाक्रम पर फिर से इससे पूछताछ होगी। वहीं इस मामले पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की स्मैक का इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर टीम तिनकोठीया मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान 600 ग्राम तैयार किए जाने वाला स्मैक और 100 ग्राम स्मैक का पुड़िया मिला। कारतूस के 5 खोखें भी बरामद हुआ। 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है। टीम ने जब और भी जगह की तलाशी ली तो एक झोले में बम मिला। झोले में बम रखकर उसे बांधकर रख दिया गया था।
पुलिस टीम ने उसे खोला तो 3 बम निकले। बम टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस थे। दो पर डिजिटल वॉच और एक पर एनालॉग वॉच लगा था। टाइमिंग सेट कर भीड़-भाड़ वाले इलाके में उसको ब्लास्ट किया जा सकता था। टाइम बम काे तत्काल डिफ्यूज किया गया। इस बीच बम निरोधक दस्ता के साथ फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में आतंकी गतिविधि से तार जुड़ने की आशंका काे देखते हुए एटीएस काे सूचना दी गई। इतना ही नहीं जावेद के अलावा यूपी के दाे और लाेगाें के मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच की जा रही है। यूपी के दोनों युवकों ने दो मंजिला भवन में 10 दिन पहले किराए पर कमरा लिया था। ये दोनों यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं।