एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खूंखार आतंकी संगठन ISIS (KP) ने पाकिस्तानी हुकूमत को दी बड़ी धमकी, कहा पाकिस्तान इस्लामिक कैंसर – नित्यानंद दूबे (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में विभिन्न आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासान ने पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर ‘कैंसर’ बताया है। संगठन ने कहा कि पाकिस्तानी नेता अमेरिका के इशारे पर नाचते हैं और उसी की नीतियों को फॉलो करते हैं।
बता दे कि इसी आतंकी संगठन की खोरासान यूनिट ने अपने मुखपत्र ‘खोरासान घाग’ में पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर्स और पाकिस्तान की सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल,इस आतंकी संगठन ने दावा किया कि पाकिस्तान अमेरिका द्वारा बनाई गई नीतियों पर काम करता है और उसके नेता अमेरिका के इशारे पर नाचते हैं। आतंकी संगठन के मुखपत्र में कहा गया है कि 2018 में इमरान खान हेराफेरी के जरिए सत्ता में लाए गए थे, लेकिन जब उन्होंने रूस का दौरा किया तो वह सत्ता से बेदखल कर दिए गए।
आईएसआईएस के इस सहयोगी आतंकी संगठन ने आगे कहा कि, इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी नेता, पत्रकार और स्कॉलर सिर्फ एक ही के फरमान को फॉलो करते हैं। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ काम करने की चेतावनी देते हुए संगठन ने कहा कि वे किसी का एजेंडा फॉलो नहीं करते और अमेरिकी एजेंट को मारना जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि आईएसकेपी 2014 में तहरीक-ए-तालिबान, अल कायदा और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान लड़ाकों के दलबदल के साथ उभरा था। इन दलबदल के मद्देनजर, इस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया से कई टीटीपी कमांडरों सहित स्थानीय लड़ाकों से मिलने के लिए दूत भेजे। जनवरी 2015 में, इन कोशिशों को औपचारिक रूप दिया गया जब इस्लामिक स्टेट ने अपने “खोरासान” प्रांत के गठन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *