इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अफगान संकट को लेकर ट्रंप ने किया सनसनीखेज खुलासा, मचा हड़कंप – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल/वाशिंग्टन। अफगान संकट को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किया गया एक सनसनीखेज खुलासा अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है। बता दे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अफगानिस्तान छोड़ते वक्त सेना ने अपने कुत्ते वहीं छोड़ दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे भी कई खुलासे करते हुए सीधे-सीधे अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है।

दरअसल,एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा था कि सेना ने सब कुछ छोड़ दिया। रात के अंधेरे को छोड़ दिया। रोशनी को छोड़ दिया, कुत्तों को भी छोड़ दिया। सेना के रहते हुए पिछले 18 महीनों से वहां एक भी मौत नहीं हुई थी। अमेरिका चीन के कारण वहां आत्मसमर्पण कर रहा था। हम सेना को वहां से बाहर निकाल रहे थे। 85 बिलियन अमेरिकी डॉलर के उपकरणों को वहां छोड़ रहे थे। हम बगराम छोड़ रहे थे (बगराम से एक घंटे की दूरी पर चीन परमाणु हथियार बना रहा था।) दुनिया का सबसे बड़े वायु सेना का कैंप वहां है, 10 हजार फीट लंबा रनवे है वहां। मैं वहां चीन के कारण रुका हुआ था।

वहीं,एक अन्य रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के 2021 की गर्मियों में एक 12 पन्नों का दस्तावेज के हवाले से यह दावा किया गया था कि सेना वापस बुलाने के लिए ट्रंप दोषी थे। इस दस्तावेज में बाइडन प्रशासन ने यह कहा था कि अफगानिस्तान से सेना कैसे निकाली जाए ? वह पूर्व राष्ट्रपति का ही प्लान था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि बाइडेन को एक कमजोर अफगानिस्तान मिला। किर्बी ने कहा कि बाइडेन के पास सिर्फ एक विकल्प था, या तो सेना वापस बुला ले या फिर तालिबान से युद्ध शुरू कर दे। उस दौरान सेना को वापस बुलाना ही सही लगा। एक विकल्प की स्थिति ट्रंप सरकार के कारण आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *