इजरायली डिफेंस फोर्स के जवान, फाईल फोटो, साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। हमास के साथ जारी सीजफायर के बीच आज यानि शुक्रवार को इजरायल ने हमास की तरफ से सीजफायर तोड़ने का बड़ा दावा किया है, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने साफ किया कि हमास की तरफ से इजरायल की ओर राकेट फायर किया गया है जिसे आयरन डोम ने इंटरसेफ्ट कर दिया है। बता दे कि अभी एक दिन पहले ही यरूशलम के मुख्य प्रवेश द्वार पर हमास के दो आतंकियों ने इजरायली नागरिकों पर अचानक बंदूकों से हमला कर दिया था जहां पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया था, लेकिन आतंकियों के इस गोलाबारी में 3 इजरायली नागरिक मारे गए जिनमें 1 युवती व 2 बुजुर्ग भी शामिल थे, जबकि 11 अन्य इजरायली नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है……….