एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ईरान के “बिरजंद तेल रिफाइनरी” पर हुआ Dron हमला, चारों तरफ लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, तेहरान ने साधी चुप्पी – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


ईरान के बिरजंद में रिफाइनरी पर Dron अटैक के दौरान, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

तेहरान। गजा में जारी भीषण जंग के बीच अब ईरान भी निशाने पर आ गया है, जहां ईरान के बिरजंद शहर में स्थित एक ईरानी तेल रिफाइनरी पर Dron हमला हुआ है,इस दौरान यह रिफाइनरी भीषण आग की चपेट में आ गयी,भारी तबाही की भी खबर है, लेकिन जन हानि पर अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, इस हमले को किस देश अथवा कौन समूह अंजाम दिया है ? यह अभी तक साफ नही हो सका है। वहीं, इस घटनाक्रम पर तेहरान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दे कि बीते 7 अक्टूबर से जबसे इजरायल हमास के बीच जंग छिड़ा है उसके बाद से हीं ईरान लगातार इजरायल और अमेरिका के खिलाफ खाड़ी देशों के अलावा दुनिया भर में माहौल बना रहा था,इतना ही नहीं उसने इस जंग में हमास, हिजबुल्लाह को खुला समर्थन भी दे रखा है। तथा अन्य सैनिक सहायता भी भेज रहा है। ऐसे में यह आशंका था कि ईरान पर भी हमला हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *