सियोल। उत्तर कोरिया ने फिर साउथ कोरिया पर भीषण हमले को अंजाम दिया है। रिपोर्ट है कि आज फिर से उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर भीषण बमबारी की घटना को अंजाम दिया है,हालांकि इन दो दिनों के हमले में अभी तक जनहानि की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन तनाव इस समय अपने चरम पर है। वहीं दक्षिण कोरिया भी बड़े काउंटर आपरेशन की तैयारी में है। फिलहाल, उत्तर कोरिया भी दक्षिण कोरिया के बार्डर पर अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है।
दरअसल, एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर इस चेतावनी के साथ हमला किया था कि वह अमेरिका के साथ ज्वाइंट ड्रिल को तुरंत बंद कर दे, लेकिन दक्षिण कोरिया रूका नहीं उल्टा उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़े आर्मी आपरेशन की तैयारी में जुट गया। तो वही उत्तर कोरिया ने भी अपनी सैन्य गतिविधियों में तेजी लाते हुए एक बार फिर से उकसावें वाली हरकत को अंजाम देते हुए आज भी दक्षिण कोरिया पर भीषण गोलाबारी किया है।