एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पंजशीर में नार्दन एलायंश आर्मी ने अपने मिलीट्री आपरेशन से तालिबान के छुड़ाये छक्के – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

पंजशीर
काबुल पर कब्जे के बावजूद अफगानिस्तान का पंजशीर पर तालिबान का नियंत्रण नहीं है। यहां मुकाबला अहमद मसूद और तालिबान के बीच है। सोमवार को खबर आई कि आतंकी समूह बड़ी संख्या में अपने लड़ाके पंजशीर में भेज रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाके पंजशीर पहुंचे लेकिन अहमद मसूद की सेना ने यहां उनका स्वागत एक जोरदार धमाके के साथ किया। इसी दावे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखा जोरदार धमाका
वीडियो में पंजशीर घाटी के बीच एक सफेद कार और कुछ लोग नजर आ रहे हैं। सब कुछ सामान्य लगता है और फिर अचानक एक जोरदार विस्फोट होता है और तस्वीर धुएं और धूल के पीछे गायब हो जाती है। हालांकि अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि किसी भी समूह की ओर से नहीं की गई है। पंजशीर पर कब्जा तालिबान के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यहां अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद सीनियर विद्रोही लड़ाकों के साथ तालिबान को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

जंग और बातचीत दोनों के लिए तैयार
अफगानिस्‍तान में तालिबानी आतंकियों को जोरदार टक्‍कर दे रहे विद्रोही नेता अहमद मसूद ने कहा है कि वह आतंकी संगठन के साथ बातचीत और जंग दोनों के लिए तैयार हैं। मसूद ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है जब तालिबानी आतंकियों ने पंजशीर की घाटी पर धावा बोलने के लिए हजारों की तादाद में अपने लड़ाकुओं को भेजा है। मसूद पक्ष का दावा है कि उन्‍होंने तालिबानियों को घेर लिया है और 300 से अधिक लड़ाकुओं को मार गिराया है।

अहमद मसूद के पास बड़ी सेना
‘पंजशीर के शेर’ कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने रॉयटर्स से फोन पर बातचीत में कहा, ‘हम तालिबान को यह अहसास कराना चाहते हैं कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्‍ता बातचीत है।’ तालिबान को शिकस्‍त देने के लिए अहमद मसूद ने अपनी एक सेना खड़ी की है जो अफगान सेना, स्‍पेशल फोर्सेस और स्‍थानीय लड़ाकुओं से मिलकर बने हैं। अहमद मसूद ने कहा, ‘हम नहीं चाहते हैं कि युद्ध शुरू हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *