एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आज तड़के सुबह घाटी के पंपोर में आतंकियों के साथ एंकाउटर में कश्मीर पुलिस ने 3 आतंकियों को ढेर कर अपने मृत साथी पुलिसकर्मियों का बदला किया पूरा – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

श्रीनगर,कश्मीर के पंपोर के अंतर्गत आने वाले द्रांगबल में शनिवार तड़के भारतीय सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच जारी एंकाउटर में सुरक्षाबलों ने एलइटी के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक समेत दो आतंकीयों को ढेर कर दिया।

कश्मीर पुलिस के आई.जी.पी.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी मुश्ताक अपने दो अन्य आतंकी साथी के साथ एंकाउटर में मार गिराया गया है। इसी क्रम में उन्होंनें आगे बताया कि आतंकी संगठन एलइटी का कमांडर कश्मीर घाटी में सक्रिय दस शीर्ष आतंकियों की सूची में शामिल था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही था। मुश्ताक का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। उसी ने श्रीनगर के बगत इलाके में दो पुलिसकर्मियोें की हत्या की थी। मारे गए आतंकवादियों के शवों और वहां से बरामद हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब इस बात की पुष्टि हो गई कि इलाके में कोई और आतंकी मौजूद नहीं है तो ऑपरेशन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

मारे गए आतंकियों के बारें में बताया जा रहा है कि लश्कर का यह आतंकवादी उमर मुश्ताक खांडे ने ही 2 सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कांस्टेबल सुहैल अहमद को बगत श्रीनगर में शहीद कर दिया था। उसने उन पर तब हमला किया जब वे चाय पी रहे थे। इसके अलावा भी वह कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। आज एंकाउटर में इन आतंकियोें को ढेर कर पुलिस फोर्स ने अपने साथियों का बदला ले लिया।

आई.जी.पी.विजय कुमार ने इसी क्रम में फिर यह भी कहा कि जनता के बीच भय पैदा करने और घाटी के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले इन आतंकवादियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्र विरोधी ऐसे तत्वों का नाम समाज से मिटा देना चाहिए।

बताते चले कि आज सुबह जब इन आतंकियों के साथ पुलिस फोर्स का एंकाउटर शुरू हुआ तो आइजीपी कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने ही अपने ट्वीटर हैंडल पर पहले इस शूट आउट की जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के निशाने पर शीर्ष दस आतंकी हैं जिनमें शामिल LeT कमांडर उमर मुश्ताक खांडे (Umar Mustaq Khandey) उनके घेरे में फंस चुका है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *