एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इंडियन एयरफोर्स के चीफ ने किया लद्दाख बार्डर का दौरा, लिया तैयारियों का जायज़ा, दुश्मन की हरकत पर चौकन्ना रहने का भी दिया निर्देश – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आॅपरेशन)

नई दिल्ली । LAC बार्डर पर चीनी आर्मी की तैनाती बढ़ने के बीच भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल V.R.चौधरी ने लद्दाख पहुंचकर एयरफोर्स की तैयारियों का जायजा लिया और दुश्मन के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली।

भारतीय वायुसेना की तरफ से बताया गया कि शनिवार को एयर चीफ मार्शल चौधरी ने लेह में एयरफोर्स स्टेशन और उत्तरी सेक्टर में भारतीय वायुसेना की तैनाती का जायजा लिया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का ये पहला लद्दाख दौरा हुआ है।

बताते चले कि इसी महीने वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद 8 अक्तूबर को 89वें वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मौजूदगी बढ़ गई है। हालांकि,उन्होंने यह भी कहा था कि इससे भारतीय वायुसेना को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने बताया था कि चीन की वायुसेना ने LAC के उस पार तीन एयर फील्ड में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सीमा पार चीनी आर्मी बड़ी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती के साथ-साथ भारी संख्या में तोफ,टैंक,आर्टलरी तोफों के साथ-साथ कई तरह के फाइटेर जेट की भी तैनाती किया हुआ हैं जिस वजह से भारतीय सेना भी अपनी तैनाती बढ़ा रहा है और इसी क्रम में भारतीय वायुसेना भी दुश्मन के खिलाफ अपनी तैयारी तेज कर दी है ताकि युद्ध जैसी किसी भी चुनौती से निबटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *