एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफगानिस्तान छोड़ कर भाग रहे दुभाषियों को बार्डर पर पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के अधिकारियों ने लिया हिरासत में, पकड़े गए लोगों से राज की बातों को उगलवाने की कर रहे थे कोशिश – श्रीराम पांडेय (डिप्टी एडिटर)

25 Indian terrorists associated with ISIS(K), may return soon
तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)

काबुल। ब्रिटिश सेना के लिए काम करने वाले अफगानिस्तान के दुभाषियों को पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के अधिकारियों ने सीमा पर भागते वक्त हिरासत में ले लिया,इसके बाद अब इन सभी से कड़ी पूछताछ की गई,इस दौरान ये पाक अधिकारी कई गुप्त जानकारियां भी लेने की कोशिश किये।

Chief of Pakistani intelligence agency is going to Kabul to train Taliban terrorists
तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)

इन सभी दुभाषियों ने बताया है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे जिस प्रकार की जानकारी की तलाश कर रहे हैं, वह तालिबान के लिए उन परिवारों की तलाश में काफी काम आ सकती है जो अब भी छिपे हुए हैं और बदला लेने की धमकी का सामना कर रहे हैं।

In the ongoing war between the Northern Alliance Army and the Taliban, there was heavy loss of life and property on both sides
टैंक पर तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)

गौरतलब है कि इस साल अगस्त माह में जबसे अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम हुआ है,तालिबान के दहशत से अफगान नागरिक लगातार देश छोड़ने को मजबूर है।
इनमें ज्यादातर सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ साथ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिनको कि लग रहा है कि तालिबानी उन्हें अथवा उनके परिवार को टारगेट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *