चीन के परमाणु कार्यक्रम का सेटेलाईट इमेज
वाशिंग्टन। अमेरिका के परमाणु वैज्ञानिकों ने तहलका मचाने वाला चीन के एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए बड़ा दावा किया है,दावें के अनुसार कहा जा रहा है कि चीन ने दुनिया को परमाणु बमों से पाटने की बड़ी तैयारी को एक मिशन के तहत शुरू कर दिया है। सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा किया गया है कि चीन अपनी परमाणु मिसाइलों को छिपाने के लिए बहुत तेजी से तीन गुप्त ठिकाने बना रहा है। जहां इन गुप्त ठिकानों से परमाणु बमों से लैस मिसाइलों को आसानी से दागा जा सकेगा।
चीन के परमाणु कार्यक्रम का सेटेलाईट इमेज
सैटलाइट तस्वीरों के आधार पर इस शोध को करने वाले परमाणु वैज्ञानिक मैट कोर्दा ने और हांस एम क्रिस्टेंशन ने लिखा, ‘चीन के लिए यह बेहद अप्रत्याशित परमाणु जमावड़ा है।’ उन्होंने कहा कि चीनी मिसाइल साइलो अभी पूरी तरह से शुरू होने में कई साल पीछे भले ही चल रहा हो लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि चीन इनका संचालन किस तरह से करता है।
चीन की परमाणु सबमरीन (फाईल फोटो)
इस कड़ी में अमेरिकी नौसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि चीनी सेना का तेजी से विकास और आधुनिकीकरण स्तब्ध करने वाला है और स्तब्ध शब्द भी इसके लिए कम है। परमाणु वैज्ञानिकों का अनुमान है कि चीन 300 नई मिसाइलों के लिए साइलो बना रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि चीन इतने तेजी से बेहद घातक मिसाइल साइलों का निर्माण कर रहा है।
चीन की परमाणु सबमरीन (फाईल फोटो)
विशेषज्ञों के अनुसार बताया जा रहा है कि चीन ने अपनी मूलभूत नीति में बदलाव नहीं किया है, लेकिन पहले की तुलना में वह अब ज्यादा कर रहा है। उन्होंने आगे भी कहा कि अमेरिका जिस तरह से पहले हमला करके शत्रु को तबाह करने की नीति का पालन करता है, उस खतरे को देखते हुए चीन अब मिसाइल साइलो का निर्माण कर रहा है। इन साइलो के अंदर परमाणु मिसाइलों को छिपाकर रखा जाएगा ताकि अमेरिकी हमलों से बचाया जा सके और जरूरत पड़ने पर फिर पलटवार किया जा सके।
अमेरिका की परमाणु सबमरीन (फाईल फोटो)
अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिकों ने कहा कि चीन ने कई साल तक चुप्पी साधने के बाद अब दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराना शुरू कर दिया है। वर्ष 1960 के दशक में परमाणु बम का परीक्षण करने के बाद चीन ने कई दशक तक न्यूनतम परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने पर बल दिया था। माना जाता है कि चीन के पास उस समय 300 परमाणु बम थे लेकिन अब शी जिनपिंग के नेतृत्व में बहुत तेजी से परमाणु बमों का जखीरा बढ़ाया जा रहा है,जो कि आने वाले समय में दुनिया के लिए बहुत ही घातक साबित होगा ।