CRPF के जवान (फाईल फोटो)
रायपुर। छत्तीसगढ़ से रिपोर्ट आ रही है कि राज्य के सुकमा जिले में CRPF फोर्स के एक जवान ने अपने साथी जवानों पर गोली चला दी। फायरिंग के दौरान दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के 4 जवानों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य फोर्स के जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब एक बजे मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है।
जहां मृत जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।