इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

तालिबान की एक बड़ी साजिश की रिपोर्ट आई सामने, अमेरिकी हथियारबंद वाहन और अन्य युध्द से जुड़े संसाधनों की आपूर्ति कर रहा पाकिस्तान को – चंद्रकांत मिश्र/विजयशंकर दूबे

In the ongoing war between the Northern Alliance Army and the Taliban, there was heavy loss of life and property on both sides
तालिबानी लड़ाके (फाईल फोटो)

काबुल। अफगानिस्तान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो कि इस वीडियो को अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने जारी किया है। इस वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बड़े-बड़े ट्रॉलों के जरिए हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां अफगानिस्तान से पाकिस्तान भेजी जा रही हैं। ये वही हथियार और गाड़ियां हैं, जो अमेरिकी सेना वापसी के वक्त अफगानिस्तान में छोड़ गई थी और अब इन पर तालिबान का कब्जा है। हालांकि इस पर अभी तक तालिबान या पाकिस्तान से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर यह वीडियो अफगानिस्तान के पत्रकार माजिद करार ने पोस्ट किया है,इसके बाद हीं में कनाडा के पूर्व डिप्लोमैट क्रिस एलेक्जेंडर ने अफगानिस्तान के ही एक और पत्रकार हबीब खान के हवाले से यह पोस्ट किये है।

इस वीडियो में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चमन बॉर्डर का बताया जा रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि अफगानिस्तान से कुछ बख्तरबंद गाड़ियां पाकिस्तान की तरफ ट्रॉलों में लोड करके भेजी जा रही हैं।

फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तालिबान आखिर इन सामानों को पाकिस्तान क्यों भेज रहा है ?

हालांकि, तालिबान के इस हरकत की भविष्यवाणी तमाम रक्षा विशेषज्ञ पहले ही कर चुके थे कि तालिबान इन अमेरिकी युद्धक संसाधनों को पाकिस्तान को देगा।

बताते चले कि अमेरिका ने अफगान सरकार को हथियार, वाहन, एयरक्राफ्ट और कई रक्षा उपकरण दिए थे।
15 सालों तक सप्लाई किए हथियारों और उपकरणों की कीमत 28 अरब डॉलर से ज्यादा बताई गई है।
अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद कई विमान वहीं छूट गए थे।
अफगानिस्तान छोड़ने से पहले अमेरिकी सैनिकों ने करीब 70 विमान नष्ट कर दिए थे।
एयर डिफेंस सिस्टम को भी डिसेबल कर दिया था।
फिलहाल, तालिबान द्वारा पाकिस्तान भेजे जा रहे इन अमेरिकी हथियारों से युक्त गाड़ियां और अन्य युध्दक संसाधन तो निश्चित रूप से यह बड़े साजिश का संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *