एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बेनेट ने ईरान को दिया खतरनाक धमकी, हर हालत में ईरान को परमाणु संपन्न राष्ट्र नही बनने देंगें, धमकी से हुआ साफ, ईरान पर इजरायल किसी भी वक्त कर सकता है बड़ा हमला – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


इजरायल के घातक फाइटेर एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो)

तेलअवीव। ईरान को धमकी और खतरनाक चेतावनी देते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने साफ कर दिया कि उनका देश किसी भी स्थिती में ईरान को एटमी ताकत नहीं बनने देगा। बेनेट का बयान एक तरह से अमेरिका को भी संकेत है कि अगर वो ईरान के साथ किसी भी तरह की एटमी डील करता है तो वो इजराइल को मंजूर नहीं होगी। इस दौरान बेनेट ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी आड़े हाथों लिया,और कहा कि हमारे देश के नेता 2015 में अमेरिका और ईरान के एटमी समझौते के बाद एक तरह से नींद पूरी करने चले गए थे।

बताते चले कि बेनेट को कट्टरपंथी यहूदी माना जाता है। मंगलवार को एक समारोह में उन्होंने ईरान के एटमी प्रोग्राम को लेकर पहली बार बहुत सख्त रुख दिखाया। इस दौरान अमेरिका को बिना नाम लिए वॉर्निंग भी दी। इतना ही नहीं पूर्व सरकार और PM नेतन्याहू को भी घेरे में लिया।

इस दौरान बेनेट ने यह भी कहा कि अगर दुनिया ईरान के साथ उसका एटमी प्रोग्राम रोकने के लिए कोई डील करती है तो जरूरी नहीं कि इजराइल इसका समर्थन करे। 2015 में हमसे जो गलती हुई थी, उसे दोहराया नहीं जाएगा। हमें आशंका है कि इजराइल किसी डील को नहीं मानेगा। फिलहाल इजराइल को आशंका है कि ईरान एटमी हथियार बनाने के बहुत करीब है।

बता दे कि बेनेट ने पहले ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रति अमेरिकी ईशारें की वजह से थोड़ी नरमी बरते हुए थे जिस दौरान उन्होंने तब यह कहा था कि अगर ईरान के एटमी हथियार प्रोग्राम को रोकने के लिए कोई डील होती है तो इजराइल भी साथ देगा, लेकिन मंगलवार को वो इससे मुकर गए। बेनेट ने इसे कबूल भी किया और कहा कि यह मुश्किल वक्त है। मुमकिन है कि इस वक्त हमारे करीबी दोस्तों से भी मतभेद हो जाएं,फिलहाल बेनेट ने साफ कर दिया कि इजराइल किसी भी डील का हिस्सा नहीं बनेगा।

हालांकि बेनेट के बयान से अब साफ हो गया कि इजराइल किसी भी वक्त ईरान के परमाणु संयंत्र केंद्रों पर ईराक के जैसा बड़ा आॅपरेशन कर सकता है,जिसमें हवाई हमला की ज्यादा आशंका है, चूंकि ईराक के परमाणु संयंत्र केंद्रों पर भी इजरायल की एअरफोर्स ने दिन दहाड़े बम बरसाकर ईराक के परमाणु कार्यक्रम के मंसूबों पर पानी फेर दिया था, लेकिन यहां यह भी साफ करना जरूरी है कि उस समय ईराक बहुत लापरवाही बरता था जिस वजह से इजरायल का हवाई हमला सफल रहा, लेकिन आज के हालात वैसे नहीं है क्योंकि ईरान ने अभी हाल ही में एअर ड्रिल किया है और पूरी सतर्कता बरत रहा है,इसलिये आसान नहीं होगा इजरायल का आॅपरेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *