फाईल फोटो
इस्लामाबाद। शुक्रवार को पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा अवस्था में हीं उसे जिंदा जला दिया,जहां पर वह तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सियालकोट के एक फैक्ट्री के मजदूरों ने अपने ही मैनेजर को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। मैनेजर श्रीलंकाई नागरिक था। उसका नाम प्रियांथा कुमारा बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रियांथा पर पैगंबर मोहम्मद की निंदा करने का आरोप था। फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है,और अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है।
बताते चले कि श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा ने हाल ही में एक्सपोर्ट मैनेजर के रूप में सियालकोट के इस फैक्ट्री को ज्वाईंन किया था।
एक अन्य रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह घटना सियालकोट के वजीराबाद रोड इलाके में एक मल्टीनेशनल फैक्ट्री में उस समय घटी है,जब अचानक यहां हंगामा हो गया,जहां मजदूरों की एक भारी भीड़ ने फैक्ट्री के एक्सपोर्ट मैनेजर को पहले बाहर निकालकर पीटा,फिर उसे सड़क पर ही अधमरा अवस्था में जला दिया गया।
इस भयावह घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ लोग एक शख्स को पहले पीटते हैं,फिर बाद में उसे जला देते हैं।
वहीं घटना के बाद पाक अधिकृत पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। मैंने इसकी रिपोर्ट तलब की है। मामले की उच्च स्तरीय कराई जाएगी। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच करेंगे।
हालांकि पाकिस्तान में लिंचिंग मर्डर कोई नई बात नहीं है, अभी हाल ही में ईश निंदा का बड़ा मुद्दा उभरकर सामने आया था जिसमे पाकिस्तान का एक संगठन फ्रांस के राजदूत को वापस करने की मांग पर अभी भी अड़ा हुआ है और इस मुद्दे पर भारी और भयावह बवाल हुआ था जहां कि इस बवाल में पाक पुलिस के 12 पुलिसकर्मीयों तड़पा तड़पाकर मार दिया गया था।
तो पाकिस्तान में ये सब चलता रहता है, दुनिया के कुछ देश पाकिस्तान में बड़ी रूचि रखते हैं और अपने नागरिकों को पाक भेजते रहते हैं जहां पर इन विदेशीयों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है, हालांकि कुछ दिन बाद मामला निस्तारित होकर ठंडें बस्तें में चला जायेगा।