इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तानी पुलिस का एक दरोगा पाकिस्तान के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज के लीक करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार, कड़ाई से हो रही पूछताछ – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पुलिस के एक सहायक दरोगा को बुधवार को पाकिस्तानी ऐजेंसी (FIA) ने गोपनीय दस्तावेज को विदेशी राजनयिक से साझा करते समय ट्रेप कर लिया और इस पुलिसकर्मी को तत्काल डिटेन कर लिया गया। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किये गये दरोगा की तैनाती गोलरा पुलिस स्टेशन में है। जहां काफी दिनों से वो पाकिस्तानी ऐजेंसी के रडार पर था जिस वजह से उसकी लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान पाक ऐजेंसी को इनपुट मिला कि संदिग्ध एएसआई जिन्ना एवेन्यू पर मेट्रो बस स्टेशन पर एक विदेशी राजनयिक से कुछ संवेदनशील कागजातों के साथ मिलने वाला है।

जहां एफआईए तत्काल हरकत में आई और आतंकवाद विरोधी विंग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया। जब अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें जानकारी मिली कि विदेशी राजनयिक ने एएसआई को कार में बैठा लिया है। FIA की टीम वहीं रुककर संदिग्ध दरोगा का इंतजार करने लगी,जहां कुछ देर बाद राजनयिक की कार वापस लौटी तो ऐजेंसी के अधिकारियों ने गाड़ी रोककर एएसआई को वहीं उतार कर हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन,एक बटुआ,50 हजार रुपये का एक लिफाफा और यूएसबी बरामद कर लिया। जहां पूछताछ में आरोपी दरोगा ऐजेंसियों को संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे सका।

इस दौरान पाक ऐजेंसी के अधिकारियों ने दावा किया कि आरोपी एएसआई एक गुप्त सूचना और दस्तावेज मुहैया कराने के लिए विदेशी राजनयिक से पैसे ले रहा था। वहीं इस घटना के संबंध में इस्लामाबाद पुलिस ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके घटना की पुष्टि कर दी है।

फिलहाल, आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर एफआईए की टीम द्वारा लगातार पूछताछ जारी है,इस दौरान ऐजेंसी ने साफ कर दिया कि आरोपी पुलिसकर्मी के साथ कानूनी तौर पर पूछताछ की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *