यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी (फाईल फोटो)
कीव/ब्रसेल्स। नाटों हेडक्वार्टर्स (बेल्जियम) में गुरूवार को नाटों देशों के नेताओं को वरचुअली संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटों) पर जमकर निशाना साधा,इस दौरान जेलेंस्की ने नाटों से कहा, “यह मत कहो कि यूक्रेन की सेना एलायंस के मानकों को पूरा नहीं करती है।”
इसी कड़ी में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे भी कहा कि उनकी एक मांग है, “रूस के खिलाफ इस तरह के युद्ध के बाद कृपया, हमें फिर कभी नहीं बताएं कि हमारी सेना नाटों के मानकों को पूरा नहीं करती है।” उन्होंने यह भी कहा, “गठबंधन को अभी यह साबित करना बाकी है कि वह लोगों की सुरक्षा के लिए क्या करने को तैयार है ?”
राष्ट्रपति जेलेंसकी ने इस दौरान यह भी साफ किया कि, “यूक्रेन पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है ? और यह यूरोप और दुनिया में सुरक्षा में कैसे योगदान दे सकता है ? लेकिन नाटो ने अभी तक यह नहीं दिखाया है कि लोगों को बचाने के लिए गठबंधन क्या कर सकता है ?, यह दिखाने लिए कि यह वास्तव में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रक्षा संघ है,दुनिया इंतजार कर रही है और यूक्रेन वास्तविक कार्रवाई के लिए बहुत इंतजार कर रहा है।”
इस बीच जेलेंस्की ने यह भी आरोप लगाया है कि रूस ने यूक्रेन में फासफोरस बम का इस्तेमाल किया है,ज़ेलेंस्की ने नाटों से असीमित सैन्य मदद की अपील की है। गौरतलब है कि यह युध्द रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक महीने से लगातार जारी है,जहां अब तक करीब 35 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण ले रखा है, वहीं रूसी बमबारी में यूक्रेन के कई शहर भयानक रूप से मलबे में बदल चुके हैं।