एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस द्वारा परमाणु हमलें के ड्रिल किये जाने की रिपोर्ट आई सामने,नाटों व यूक्रेन में मचा हड़कंप – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


परमाणु बम विस्फोट का सांकेतिक तस्वीर।

कीव/मॉस्को। पिछले 70 दिनों से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण लड़ाई के बीच अब पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाली वह घातक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसकी आशंका पहले से ही थी,जहां रूस के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी फौज द्वारा यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान के बीच रूस ने कैलिनिनग्राद के पश्चिमी एन्क्लेव में नकली परमाणु-सक्षम मिसाइल हमलों का अभ्यास किया है।

बता दे कि इस साल के बीते 24 फरवरी को यूक्रेन में सेना भेजने के बाद,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करने को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं की है,लेकिन बीच-बीच में रूस की तरफ से ऐसी खबरें आती रही हैं जब रूस ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की ओर इशारा किया। हालांकि जबसे दोनों देशों के बीच युध्द छिड़ा हुआ है उसके कुछ दिन बाद से हीं बीच- बीच में ऐसी रिपोर्ट्स आती रही कि रूस ने अपने परमाणु यूनिट को हाई अलर्ट पर रख दिया है,इस दौरान ऐसे भी दावें सामने आये कि जिनमें कहा गया कि परमाणु बमों से लैश रूसी लड़ाकूं विमान आसमानों में उड़ रहे हैं यहीं नहीं आगे यह भी जानकारी सामने आई कि रूस घातक पनडुब्बीयां भी परमाणु मिसाइलों से लैस होकर ब्लैक सी में गश्त कर रही है, लेकिन अब परमाणु हमलें की अभ्यास की रिपोर्ट सामने आ रही है जो यूक्रेन के साथ-साथ नाटों की चिंताएं बढ़ाने के लिए काफी है।

दरअसल,रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुधवार को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पोलैंड और लिथुआनिया के बीच स्थित बाल्टिक सागर पर एक एन्क्लेव में युद्ध प्लान के दौरान, रूस ने परमाणु-सक्षम इस्कंदर मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के नकली “इलेक्ट्रॉनिक लॉन्च” का अभ्यास किया।

बयान में यह भी साफ किया गया है कि रूसी बलों ने मिसाइल सिस्टम, एयरफील्ड, संरक्षित बुनियादी ढांचे, सैन्य उपकरण और नकली दुश्मन के कमांड पोस्ट के लांचरों की नकल करते हुए लक्ष्य पर सिंगल और कई हमले किए।

इस दौरान रूसी रक्षा मंत्रालय ने आगे यह भी कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक” लॉन्च करने के बाद, सैन्य कर्मियों ने “संभावित जवाबी हमले” से बचने के लिए अपनी पॉजिशन बदलने के लिए भी एक युद्धाभ्यास किया। लड़ाकू युनिट ने “रेडिएशन और केमिकल कंटेनमेंट जैसे परिस्थितियों” का भी अभ्यास किया। अभ्यास में 100 से अधिक सैनिक शामिल थे। 24 फरवरी को पुतिन द्वारा यूक्रेन में सेना भेजे जाने के तुरंत बाद रूस ने परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा था।

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग को 70 दिन हो गए हैं, जहां इस दौरान रूसी हमलों में यूक्रेन के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई है,जिससे यूक्रेन के करीब 45 लाख नागरिक देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं। इतनी भयानक त्रासदी झेलने के बावजूद यूक्रेन सरेंडर नही किया,हालांकि यूक्रेन के काउंटर अटैक में रूसी फौज को भी अब तक भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब ऐसे में मॉस्को इस युध्द को बहुत जल्द खत्म करने का भारी दबाव झेल रहा है,चूंकि इस युध्द को खत्म करने की 9 मई की तिथि भी पहले से ही मॉस्को द्वारा घोषित की जा चुकी है,लेकिन फ्रंट पर हालात अभी भी रूस के पक्ष में नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से यूक्रेन पर परमाणु हमलें की आशंका को बल मिलता है और अब जब खुद रूस कह रहा है कि उसने परमाणु हमले का अभ्यास कर लिया तो निश्चित रूप से यूक्रेन के साथ-साथ नाटों में भी हड़कंप मचाने वाली यह रिपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *