सांकेतिक तस्वीर।
गुवाहाटी। असम के गोलपारा जिले में स्थानिय पुलिस ने आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जहां इनकी पहचान मोरनोई थाने के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया थाना अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।
बता दे कि गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रेड्डी के हवाले से बताया गया है कि ये दोनों संदिग्धों से पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने आगे भी कहा कि ‘हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला है,जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान हमने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे।’
इतना ही नहीं असम पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इन संदिग्धों के घर की तलाशी के दौरान अल-कायदा,जिहादी तत्वों से जुड़ी कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। इनमें पोस्टर्स,किताबें,मोबाइल फोन,सिम कार्ड,आईडी कार्ड और अन्य प्रतिबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं।
आगे भी बताया गया कि इन आरोपियों ने बांग्लादेश से यहां आए जिहादी आतंकवादियों को भी शरण दे चुके हैं। इन संदिग्धों ने दिसंबर 2019 में मटिया पुलिस थाने के तहत सुंदरपुर तिलपारा मदरसा में धर्म सभा का आयोजन किया था, जहां एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को बुलाया गया था। फिलहाल, पुलिस की सक्रियता का ही परिणाम है कि आज ये दोनों आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ सके।