एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूसी राष्ट्रपति “पुतिन” के कार पर हुआ बम से हमला, बाल-बाल बचे पुतिन, मचा हड़कंप – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


रूसी राष्ट्रपति पुतिन, साभार-(सोशल मीडिया)

मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान गुरूवार को बेहद हैरानी भरी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला किया गया है। दावा है कि उनकी कार के पास एक घातक बम विस्फोट हुआ है,हालांकि पुतिन बाल-बाल बच गए और वे सुरक्षित है। हालांकि इस घटना की क्रेमलिन ने अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं किया है।

दरअसल,क्रेमलिन के सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि व्‍लादिमीर पुतिन की लिमोजिन कार के पास बम से हमला हुआ और उनकी हत्‍या की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि पुतिन की कार के बाएं हिस्‍से में ‘तेज धमाका’ हुआ था और उसके बाद ‘बहुत धुआं’ भी निकला। हालांकि यह कब और कहां हुआ ? यह नहीं बताया गया है।

हमले के बाद पुतिन की लिमोजिन कार को सुरक्षित तरीके दूसरी जगह ले जाया गया। इस विस्फोट में पुतिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है,वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह बताया गया है कि यह सब तब हुआ है जब पुतिन कहीं से लौट रहे थे और इसी दौरान सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एक एंबुलेंस ने रोक दिया और फिर अगले ही पल पुतिन की कार में जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और फिर उसमें धुआं निकलने लगा।

घटना के बाद कार को बमनिरोधक और बुलेटप्रुफ सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और आसपास फैले धुआं को हटाने की कोशिश की गई। इसके तत्काल बाद पुतिन को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था।

बताते चले कि जबसे रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबियों पर शामत आ गई है,ज़हां इस दौरान पुतिन के कई करीबियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। जिसे लेकर अभी हाल ही में अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी के मॉस्को स्टेशन के हेड रहे एक पूर्व वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने खुलासा किया था कि पुतिन व उनके अन्य करीबियों पर रूस के भीतर भी खतरा है।

फिलहाल,इस समय यूक्रेन में रुसी फौज बैकफुट पर है जिस वजह से यूक्रेन के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है, ऐसे में पुतिन पर हमला की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि रूसी खुफिया ऐजेंसियों ने भी हाल ही में एक रूसी महिला पत्रकार की एक बम विस्फोट में मौत हो जाने के बाद यूक्रेन की खुफिया ऐजेंसी को जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *