
CDS जनरल अनिल चौहान, फाईल फोटो, साभार-(थल सेना के ट्वीटर से)
मुंबई/नई दिल्ली। देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेनाध्यक्षों को थियेटर कमांड बनाने को कहा है। उन्होंने थल सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुख से कहा कि इस मुद्दे पर पहले ही बहुत चर्चा हो चुकी है,अब इस दिशा में आगे बढ़ने का समय आ गया है। बता दे कि CDS जनरल चौहान के आ जाने से बहुप्रतिक्षित इन कमांडों के निर्माण में तेजी आने की संभावना है। साथ ही इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
दरअसल,देश में CDS बनाने का मुख्य उदेश्य तीनों सेनाओं को संयुक्त रूप से जंग लड़ने में मदद करने को लेकर थिएटर कमांड बनाना था। दिसंबर 2019 में दिवंगत जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त हुए थे।
इससे पहले देश के पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत ने भी तीनों सेनाओं को मॉडर्न हथियारों से लैस और चुस्त लड़ाकू इकाइयों में बदलने पर बहुत जोर दिया था। पहले की योजनाओं के मुताबिक एक समुद्री थिएटर कमांड के साथ वेस्टर्न और ईस्टर्न बेस्ड कमांड का निर्माण किया जाना है। एयर डिफेंस कमांड भी बनाना है और लद्दाख क्षेत्र को कुछ समय के लिए छोड़ देना है। वायु सेना ने थिएटर कमांड के निर्माण का समर्थन करते हुए उनमें से कई को बनाने के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए, जिससे इसकी मौजूदा प्रॉपर्टी जैसे फाइटर जेट का डिवीजन हो सकता है।
उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को देश का दूसरा CDS नियुक्त किया है। वे सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से CDS का पद खाली था। जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को यह पद संभाला था। वे भारतीय सेना के DGMO रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।
