फाइनल रिपोर्ट

बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल कोलकाता में गिरफ्तार, फर्जी भारतीय दस्तावेजों का जखीरा बरामद

कोलकाता, (हि.स.)। भारतीय दस्तावेजों की फर्जीवाड़ा कड़ी एक बार फिर सामने आई है। इस बार मामला जुड़ा है बांग्लादेश की मॉडल शांता पाल से, जिसे कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। शांता पर आरोप है कि वह बांग्लादेशी नागरिक होते हुए भारत में अवैध रूप से रह रही थीं और फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड और यहां तक कि भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर चुकी थीं।

पुलिस ने विक्रमगढ़ स्थित किराए के घर में छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाले सबूत बरामद किए हैं, जैसे एक से अधिक आधार कार्ड, जिनमें अलग-अलग पते दर्ज हैं एक कोलकाता का और दूसरा बर्धमान का। वही एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला है जो शांता पाल के नाम पर वैध रूप से जारी था, लेकिन 2025 में समाप्त हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि शांता पाल का एक स्थानीय निवासी से संपर्क हुआ, जिसे उस पर शक हुआ। उसने पार्क स्ट्रीट पुलिस को सूचना दी कि एक बांग्लादेशी महिला भारत में अवैध रूप से रह रही है और भारतीय दस्तावेजों का प्रयोग कर रही है। पुलिस ने शांता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो वह कोई वैध वीजा प्रस्तुत नहीं कर सकीं। पता चला कि उसने 2023 में वीजा लिया था, जिसकी मियाद समाप्त हो चुकी है और भारतीय दस्तावेजों के सहारे रह रही थीं।

शांता पाल मूल रूप से बांग्लादेश के बरीशाल की निवासी हैं। वह 2019 में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों में अभिनय और मॉडलिंग एजेंसियों में काम किया है।

भारत आने के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और हाल ही में पर्यटन व्यवसाय शुरू करने के प्रयास में थीं।

फिलहाल, कोलकाता पुलिस की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि शांता ने ये सभी फर्जी दस्तावेज किस माध्यम और नेटवर्क के जरिए हासिल किया गया है? जिन विज्ञापनों और फोन नंबरों का जिक्र मिला है, वे किससे जुड़े हैं?

शांता पर विदेशी नागरिक अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि यह मामला भारत में अवैध दस्तावेज निर्माण के संगठित गिरोह की ओर इशारा करता है।

——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *