एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में गोलीबारी में 11 घायल, बाजौर जिले की मस्जिद में विस्फोट

इस्लामाबाद (पाकिस्तान), (हि.स.)। पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की बिरमल तहसील में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में एक महिला और कुछ बच्चों समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए। इसके अलावा बाजौर जिले की  एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 24 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह दुर्गम क्षेत्र है। इस वजह से विस्फोट की पुष्टि नहीं हो सकी है।

डान अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर में जानकारी दी है कि यह गोलीबारी करमाजी स्टॉप के पास उस समय हुई जब सेना एक प्रमुख आतंकवादी गढ़ पर कब्जा करने के लिए अभियान चला रही थी। सुरक्षा बल उस इलाके में दो नई चौकियां स्थापित करने में कामयाब रहे। गोलीबारी के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरे दिन रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। कई घंटों तक परिवार अपने घरों में कैद रहे। गोलीबारी की वजह से वाना-आजम वारसाक रोड दोपहर करीब 1 बजे तक बंद रही। इस वजह से हजारों लोग वाना रुस्तम बाजार नहीं पहुंच पाए।

इसके अलावा, बाजौर की नवागई तहसील के सुदूर चारमांग क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में 24 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह भी दावा है कि मारे गए लोगों में कई आतंकवादी भी शामिल हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पहाड़ी इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुए इस विस्फोट में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए। यह दुर्गम क्षेत्र है, इसलिए घटना की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। बाजौर में इस समय आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सरबकाफ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को जड़ से उखाड़ने के प्रयास के तहत जिले के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दोनों घटनाओं पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *