उत्तरी यमन में शनिवार देर रात हुए टकराव में 12 लोगों की मौत हो गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले को अंजाम दिया है। इस बीच सेना के दो अधिकारियों ने दावा किया है कि बीते 24 घंटे में इस हमले में 16 जवानों की मौत हुई है और 21 घायल हो गए हैं।
वहीं इससे पहले यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब में अबहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बना कर हमला किया, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई। सऊदी सरकारी टीवी की खबर में यह जानकारी दी गई।
अल अखबारिया टीवी की बुधवार की खबर के मुताबिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। शुरूआती खबरों के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के सैन्य प्रवक्ता येहिया सारिया ने कहा कि हवाईअड्डे को निशाना बनाने के लिए बम लदे चार चार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि लगातार की जा रही बमबारी के जवाब में यह हमला किया गया।’’ साथ ही, यह भी कहा कि हूती हवाईअड्डे को एक सैन्य लक्ष्य मानते हैं। सऊदी अधिकारियों से भी इस घटना के बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। यमन में करीब छह साल से हूतियों के खिलाफ सऊदी अरब युद्ध लड़ रहा है।