ब्रेकिंग न्यूज़

ISIS फिर अलकायदा, आखिर हर बार लखनऊ में हीं क्यों पकड़े जा रहे हैं आतंकी ? – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

2017 में यूपी एटीएस ने अभियान चलाकर प्रदेश में आईएसआईएस के एक के बाद एक कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। तेलंगाना पुलिस के इनपुट पर आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकी सैफुल्ला को एनकाउंटर में मार भी गिराया था। इसके बाद एटीएस ने एक के बाद कई जिलों में कई गिरफ्तारियां की थीं।
तत्कालीन एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी और एटीएस चीफ असीम अरुण की टीम ने खुरासान मॉड्यूल का पूरी तरह से खात्मा कर दिया था। इस ग्रुप के 10 में से 9 सदस्य पकड़े गए थे और सैफुल्लाह मारा गया था। उसके बाद से लखनऊ लगभग शांत हो गया था। अब दोबारा लखनऊ में आतंकियों की आहट से सवाल उठ रहे हैं कि कहीं आतंकी अपना सेंटर लखनऊ तो नहीं बनाना चाहते?
एटीएस के अनुसार गिरफ्तार मिनहाज और मुशीरूद्दीन मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। लंबे समय से यह दोनों संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। मिनहाज के घर वालों को शक हुआ तो दोनों ने मुशीरूद्दीन के घर पर ही ईआईडी फिट करने की योजना बनाई। लेकिन, इसकी भनक एटीएस को लग गई और उसने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मुशीरूद्दीन पहले ई-रिक्शा चलाता था बाद में उसने बैटरी की दुकान खोल ली जबकि मिनहाज टेक्नीशियन है।
पहले वह एक युनिवर्सिटी में काम करता था और फिर नौकरी छोड़कर गाड़ियों की सेकेंड हैंड बैटरी बनाने और बेचने का काम करने लगा। यह दोनों काफी समय से सक्रिय बताए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक पहले क्यों नहीं लगी? अब यह भी पता लगाया जाएगा कि इन दोनों के अलावा इनके और कौन-कौन मददगार हैं?
ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है जब लखनऊ से संदिग्ध आतंकी दबोचे गए हैं। इससे पहले आठ मार्च 2017 को दो दिन चले एनकाउंटर में यूपी एटीएस ने सैफुल्लाह को मार गिराया था। सैफुल्लाह भी काकोरी क्षेत्र में ही रहता था। सैफुल्लाह के कई साथियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। जनवरी 2016 में एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने कार्रवाई करते हुए राजधानी के इंदिरानगर से एक संदिग्ध आतंकी अलीम को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *