पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के खगडिय़ा निवासी राजकुमार शर्मा की रिहाई के लिए बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और उल्फा प्रमुख से फोन पर बात की। एक ऑयल कंपनी में बतौर रेडियो ऑपरेटर कार्यरत राजकुमार को एक अन्य सहयोगी के साथ करीब एक माह पहले अरुणाचल प्रदेश में अगवा कर लिया गया है।
परेश ने कहा, राजकुमार से व्यक्तिगत रंजिश नहीं
पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने फोन पर उल्फा चीफ परेश बरुआ से राजकुमार शर्मा को जल्द से जल्द रिहा करने का आग्र्रह किया। इस पर बरुआ ने उनसे कहा कि शर्मा से उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। उनकी मांग ऑयल कंपनी के निदेशक से है। इसके बाद पूर्व सांसद ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को फोन कर उनसे निवेदन किया कि राजकुमार शर्मा को सरकार अविलंब रिहा कराए। कहा, वह काफी गरीब परिवार से है और पूरा परिवार उसी पर आश्रित है।
सीएम नीतीश को फर्क नहीं पड़ता
पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राजकुमार की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे फर्क नहीं पड़ता कि राज्य का एक निवासी अरुणाचल में उग्रवादियों के चंगुल में है। बिहार सरकार की ओर से उनकी रिहाई के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। विदित हो कि राजकुमार बिहार के खगडिय़ा जिले के अलौली थाना अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम का निवासी है।
