इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

यूरोपीय संघ के दबाव में रूस नहीं आने वाला – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

मॉस्को
रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में में बवाल मचा हुआ है। इस बीच यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाने की धमकियों पर भड़के रूस ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज करवाते हुए चेतावनी दी है। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी से जुड़े मामले को लेकर यूरोपीय संघ कोई नई पाबंदी लगाता है तो वह ईयू से अपना संबंध तोड़ लेगा। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग नहीं पड़ना चाहते लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं। अगर आप शांति चाहते हैं तो आपको युद्ध के लिए तैयार रहना पड़ता है।

हम अगल-थलग नहीं पड़ना चाहते
यूरोपीय संघ के साथ औपचारिक संबंध बनाए रखने संबंधी एक सवाल पर विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस अलग-थलग नहीं पड़ना चाहता लेकिन अगर ईयू ने रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कदम उठाया तो देश जवाबी फैसले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर फिर से ऐसा हुआ और हमारी अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों पर पाबंदी लगायी गई तो यह कदम उठाए जाएंगे।

नवलनी की गिरफ्तारी के बाद जारी है बवाल
नवलनी की गिरफ्तारी के बाद रूस और यूरोपीय संघ (ईयू) के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। पिछले सप्ताह मॉस्को की एक अदालत ने परिवीक्षाधीन अवधि की शर्तें तोड़ने के लिए नवलनी को दो साल आठ महीने जेल की सजा सुनायी थी। ईयू की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने पिछले सप्ताह रूस का दौरा करने के बाद कहा था कि नवलनी को सजा सुनाए जाने के मद्देनजर रूस को लेकर 27 देशों का समूह कड़ा रुख अपनाएगा और नयी पाबंदी लगायी जाएगी।

राजनयिकों के निष्कासन का सिलसिला जारी
बोरेल ने लावरोव से मुलाकात की थी, वहीं मॉस्को ने नवलनी के समर्थन में प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले जर्मनी, पोलैंड और स्वीडन के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। जवाब में यूरोपीय संघ के तीनों देशों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

नवलनी के मुख्यालय पर रूसी पुलिस का छापा
रूस में पुलिस ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के मुख्यालय में देर रात छापा मारा। जर्मनी में इलाज कराने के बाद नवलनी 17 जनवरी को देश लौटे थे। रूस आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे। पुलिस की छापेमारी रात एक बजे तक चली। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस सबूत के तौर पर वहां से कुछ ले गयी या नहीं, लेकिन नवलनी के कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई तस्वीरों में वे एक कॉफी मग समेत कई सामान लिए दिखाई दे रहे हैं। इस तलाशी के कारणों के बारे में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *