सांकेतिक तस्वीर।
कीव/मॉस्को। रुस-यूक्रेन जंग के बीच जबसे अमेरिका व अन्य सहयोगी देशों ने यूक्रेन को हाई रेंज की मिसाइल देने का फैसला किया है,मॉस्को के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर है,जहां अब रूस की तरफ से ताजा बयान सामने आया है जिसमें रूस ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को लॉन्ग-रेंज मिसाइल दी तो रूस नए टारगेट पर हमला करेगा,इसी कड़ी में पुतिन ने आगे भी कहा कि हम ऐसे टारगेट्स पर हमला करेंगे,जिन पर अभी तक हमने हमला नहीं किया है।
वहीं,यूक्रेन ने भी दावा किया कि सेवेरोदोनेत्स्क में जंग के दौरान यूक्रेनी जवानों ने रूसी सैनिकों को पीछे धकेल दिया है। बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने शहर के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया था,लेकिन यूक्रेन की फौज इसके एक छोटे से हिस्से को वापस लेने में कामयाब रही।
इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह दावा किया है कि रूसी फौज ने ओडेसा के ब्लैक-सी बंदरगाह के पास यूक्रेन के एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट व्हीकल को मार गिराया है। ये एयरक्राफ्ट काला सागर बंदरगाह के पास हथियारों को पहुंचाने का काम कर रहे थें। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के सूमी इलाके में एक आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर भी हमला किया।
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग को 100 दिन से अधिक हो गया है,जहां इस दौरान यूक्रेन के 70 लाख से अधिक नागरिक देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं,यहीं नही लगातार भीषण त्रासदी झेल रहे यूक्रेन में रुसी फौज भारी नुकसान पहुंचा रही है, हालांकि काउंटर में यूक्रेन भी रुसी फौज को भारी क्षति पहुंचा रही है,जहां इस बीच काफी समय से यूक्रेन की तरफ से हाई रेंज की मिसाइलों की मांग की जा रही थी जिसे अब अमेरिका व अन्य सहयोगी देश स्वीकार कर लिये है,फलस्वरूप इससे रूस बेहद गुस्से में है और वह ऐलान भी कर दिया कि जो भी देश यूक्रेन को हाई रेंज की मिसाइल देंगे तो रूस नये ठिकानो को टारगेट करेगा।