फिलिस्तीन के Huwara में एक दिवार पर स्वास्तिक का चिन्ह, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। इजरायल को धमकाने के लिए अब हिटलर की याद दिलाई जा रही है, जहां इस दौरान फिलिस्तीन के कुछ शहरों में सड़कों के अगल-बगल मौजूद दिवारों पर जर्मनी के तानाशाह हिटलर के “स्वास्तिक चिन्ह” को बनाये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, इस चिन्ह के द्वारा इजरायल को याद दिलाने की नाकाम कोशिश की जा रही है कि जिस तरह से यहूदियों के खिलाफ हिटलर ने जो कार्यवाही की थी वहीं अब इधर से भी होगा। फिलहाल,इस हरकत को अंजाम देने वाले किसी समूह या व्यक्ति का अभी तक पर्दाफाश नहीं हो सका है…………….