सामन्था वाॅल,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। डेट्रॉइट सिनेगॉग की अध्यक्ष की उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। मारी गई बता दे कि सामन्था वॉल को दरवाजे पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई जहां उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है। फिलहाल, इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले किसी समूह या व्यक्ति का नाम अभी तक सामने नहीं आया है,लेकिन इस कत्ल को प्रथम दृष्ट्या एक आतंकी घटना ही माना जा रहा है……