ब्राजिलिया। गजा में जारी भीषण जंग के बीच दुनिया भर के तमाम देशों में यहूदियों के खिलाफ लिंचिंग और टारगेट किलिंग की घटनाओं की कड़ी में ब्राजील से बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। दावा है कि इजरायली खुफिया ऐजेंसी मोसाद की इंटल इनपुट के आधार पर ब्राजिलियन ऐजेंसियों ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट है कि पकड़े ये दोनों आतंकी ईरानी खुफिया ऐजेंसी के ईशारे पर ब्राजील में रह रहे यहूदियों के खिलाफ टारगेट किलिंग और लिंचिंग के लिए भारी संख्या में मुस्लिमों की भर्ती करने की खतरनाक साजिश रच रहे थे।
…………..