
इजरायली पुलिस द्वारा हमास समर्थक एक महिला को गिरफ्तार करने के दौरान,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। जबसे इजरायल खूंखार आतंकी समूह “हमास” के खिलाफ जंग छेड़ा हुआ है,उसके बाद से हीं पूरी दुनिया भर के तमाम देशों द्वारा इजरायली हमलो के खिलाफ हाय तौबा मचाया गया हैं,जहां इन तमाम देशों द्वारा इजरायल को फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चो का हत्यारा तक भी बताया जा रहा है। जबकि इजरायली आपरेशन के दौरान तमाम फिलिस्तीनी महिलाओं को तमाम आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर इजरायली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। जहां इस बीच एक विडियो के हवाले से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि एक 30 साल की फिलिस्तीनी महिला को उस वक्त इजरायली पुलिस ने गिरफ्तार किया जब वह हमास के समर्थन में तमाम आपत्तिजनक पोस्ट अपने स्टेटस पर पोस्ट कर रही थी…………….
