सांकेतिक तस्वीर,फोटो साभार (विकिपीडिया से)
नई दिल्ली/दोहा। कतर में पिछले कई महिनों से बंद रिटायर भारतीय नौसैनिकों के फांसी के मामले में बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज सामने आ रही है, दावा किया जा रहा है कि इन भारतीय नौसैनिकों को फांसी की सजा से बचाने के लिए भारत की तरफ से कतर के एक उच्च अदालत में रिपीटिशन फाईल की गई है, जिसे कतर की अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है। अब इससे फांसी की सजा कुछ दिन के टल जायेगी, इतना ही नहीं यदि भारत की यह पैरवी सफल रही तो इन भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा खारिज हो सकती है, फिलहाल कतरी अदालत में दाखिल भारत के पिटीशन पर सुनवाई की अगली तारीख की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई हैं, बता दे कि पिछले साल अगस्त में भारतीय नौसेना के 8 रिटायर अधिकारियों को कतर के खिलाफ इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में कतर ने हिरासत में लेकर न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दिया था, जहां कतर की अदालत ने बहुत ही जल्दबाजी में इन भारतीय नौसैनिकों को फांसी की सजा सुना दिया था……….. ………