हमले के दौरान घायलों और मृत सैनिकों को अस्पताल ले जाते हुए ऐंबुलेंस,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद। लगातार चौतरफा भारी मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तान पर मंगलवार को फिर एक और भारी संकट आया है, रिपोर्ट है कि खैबर पख्तूनवा के डेरा स्माइल खान के दरबान इलाकें में पाकिस्तानी आर्मी के एक कैंप पर TJP विद्रोही गुट ने जबरदस्त हमला किया है, जहां इस दौरान इस हमलें में पाक फौज के करीब 30 सैनिक मारे गए हैं जिनमें दो कैप्टन और एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल हैं। वहीं 36 अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं। फिलहाल, विद्रोही गुट के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आया है। बता दे कि तहरीके-जेहाद-पाकिस्तान (TJP) पाकिस्तान में मशहूर टीटीपी का हीं एक सहयोगी गुट है। और जिस इलाकें में इस हमले को अंजाम दिया गया है वह इन विद्रोही गुटों का गढ़ है……..