सांकेतिक तस्वीर।
इस्तांबुल। गल्फ वाॅर के बीच तुर्की से बड़ा दावा सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि तुर्की में आपरेशन “मोल” के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 34 इजराइली जासूसों को पकड़ा गया है, गिरफ्तार किये गये इन कथित इजराइली जासूसों पर आरोप है कि इजराइली ऐजेंसी “मोसाद” हेडक्वार्टर्स से इन्हें यह निर्देश दिया गया था कि तुर्की में मौजूद आम फिलिस्तीनी नागरिकों का कत्ल करें। वहीं, तुर्की के इस कार्यवाही के संबंध में तेल अवीव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।