लाल घेरे में यूक्रेन के ताजे हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट जनरल अलेंक्जेंडर तातारेंकों,फाईल फोटो, साभार -(सोशल मीडिया)
कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच जारी घमासान जंग में रूस को एक बड़ा झटका लगने की रिपोर्ट सामने आ रही है, रिपोर्ट है क्रीमिया के बेलबैक एअरबेस पर एक यूक्रेनी हमलें में रूसी फौज के एक लेफ्टिनेंट जनरल के अलावा अन्य 10 सैनिकों की मौत हो गयी है, यूक्रेन के इस हमले में मारे गए रूस के लेफ्टिनेंट जनरल का नाम अलेंक्जेंडर तातारेंको बताया जा रहा है, जो कि रूस के लिए एक बड़ा झटका है….