सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। देश के केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उग्रवादी संगठन लिट्टे से प्रेरित ओमलूर हथियार केस के संबंध में तमिलनाडु के 6 ठिकानों पर एक रेड आपरेशन को अंजाम दिया है, इस दौरान ऐजेंसी ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड ,लैपटॉप व लिट्टे चीफ प्रभाकरन से जुड़े कई किताबें भी बरामद किया, कुछ संदिग्धों को भी डिटेन किया गया है। बता दे कि 19 मई 2022 को तमिलनाडु पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, जहां पुलिस की जांच में लिट्टे कनेक्शन सामने आया तब इस केस को NIA को ट्रांसफ़र कर दिया गया, जिस संबंध में इस केंद्रीय ऐजेंसी ने अपनी जांच कार्यवाही शुरू कर दी, जहां इसी कड़ी में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है।