अमेरिकी बाम्बर B-1 फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
दमिश्क/बगदाद। खाड़ी में जारी भीषण जंग के बीच अमेरिका ने इराक और सीरिया के 85 लोकेशन पर आधी रात को जबरदस्त एअर स्ट्राइक को अंजाम दिया है, जिसमें भारी तबाही की रिपोर्ट सामने आ रही है। दावा है कि हाल ही में जार्डन में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान समर्थित आतंकियों ने जबरदस्त हमला किया था जिसमें अमेरिकी फौज को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था जो कि खाड़ी जंग में अमेरिकी ठिकाने पर अब तक का यह बड़ा हमला था, जहां इसी कड़ी में अब अमेरिका ने भी इस ताजे हमले को पलटवार के रूप में अंजाम दिया है, रिपोर्ट है कि अमेरिका ने एअर आपरेशन में B-1 बाम्बर इस्तेमाल किया है जो कि कोल्ड वार के दौरान वियतनाम में हीं इस्तेमाल किया गया था, उसके बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका ने इसे ईरान समर्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया है। खबर है कि इस घातक को फाइटेर जेट को अमेरिका ने ब्रिटेन के लेकनहीथ एअरबेस पर तैनात कर रखा था जो कि इस ताजे हमले के लिए वहीं से उड़ान भर कर अपने टास्क को सफलतापूर्वक बिना किसी नुकसान के पूरा किया है। वही इस हमले से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है,तेहरान भी अभी इस हमले पर खामोश है, लेकिन पलटवार की पूरी संभावना है, ऐसे में अमेरिका को खाड़ी समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में मौजूद अपने फौजी ठिकानों को लेकर बेहद सावधान रहना होगा।