सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद/रावलपिंडी। ईरान-इजरायल तनाव के बीच पाकिस्तान से पूरी दुनिया को बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई हैं। दरअसल,पाकिस्तानी मिलिट्री के एक टाॅप जनरल के हवाले से यह दावा किया गया है कि ईरान पर हमला करने से पहले ईरान को पाकिस्तानी सीमा पर उलझाने के लिए इजरायल ने एक बड़े मिशन को प्लान किया है, जहां इस प्लान के अनुसार इजरायल की मदद में पाकिस्तानी सेना ईरान बार्डर पर एक बड़े मिलिट्री मूवमेंट को अंजाम देगी, जिससे ईरान का फोकस चारो तरफ होगा जो कि रणनीतिक रूप से इजरायल के लिए एक बड़ा एडवांटेज होगा। वहीं पाक फौज को इजरायल की तरफ से इस मिशन को पूरा करने के लिए लगभग 3.5 मिलियन डॉलर यानि भारतीय करेंसी में लगभग 30 करोड़ रूपया दिया जायेगा। बता दे कि ईरान का पाकिस्तान के साथ भी कई मुद्दों को लेकर दशकों से टकराव होता रहा है। जहां अभी हाल के कुछ सप्ताह पहले ही ईरान ने पाकिस्तानी इलाकों में एक साथ कई एरियल अटैक को अंजाम दिया था। हालांकि पलटवार पाकिस्तान की तरफ से भी हुआ था। जहां फिर इस तनाव को दोनों हीं पक्ष अपने तरीके से कम कर दिये।