सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़े शूट आउट आपरेशन की रिपोर्ट सामने आई है, रिपोर्ट है कि लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में 29 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस आपरेशन में 25 लाख रुपये का ईनामियां नकसल शंकर राव भी मारा गया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि के रूप में इसे देखा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षाबलों को किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची है, यानि यह पूरा आपरेशन सौ फीसदी सफल रहा। बताया जा रहा है कि एक इंटल इनपुट के आधार पर इस आपरेशन को अंजाम दिया गया है। वहीं इस आपरेशन की सफलता से संबंधित बलों के उच्चाधिकारियो में भी भारी उत्साह देखने की बड़ी खबर है, हालांकि, अब मूवमैंट की तरफ से भी बड़े रिटेलियेशन का खतरा बढ़ गया है, जहां संबंधित फोर्स भी सतर्क हो गई है।