
सांकेतिक तस्वीर।
तेहरान। इजरायल के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच ईरान ने बड़ा दावा करते हुए साफ किया है कि रूस के घातक फाइटेर जेट SU35S का पहला खेप बहुत जल्द ईरान पहुंचने वाला हैं, बता दे कि IDF के रिटेलियेशन के बाद ईरान भी पलटवार की बढ़ी तैयारी पर है, जहां रूस भी पहले ही ईरान की मदद का ऐलान कर चुका था। ऐसे में यदि रूस खुलकर सामने आता है तो खाड़ी जारी जंगी तनातनी में रूस का यह कदम आग में घी डालने का काम करेगा।
