ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद/तेहरान। इजरायल के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच ईरानी राष्ट्रपति की पाकिस्तान की 3 दिवसीय यात्रा का मिशन शुरू होने से पहले ही फेल होने की बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है, खबर है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की इस्लामाबाद यात्रा शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान ने ईरान समर्थित कुछ आतंकी समूहों को आतंकी संगठन घोषित करते हुए ईरान को बड़ा झटका देने का काम किया है तो वहीं ईरान भी पलटवार से चूका नहीं जहां ईरान के राष्ट्रपति इस्लामाबाद पहुंच कर भी भारत के कश्मीर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया जो कि पाकिस्तान के लिए ईरान की तरफ से यह एक रिटर्न गिफ्ट है। ऐसे में यह साफ हो चुका है कि इस यात्रा से इन दोनों देशों को आपस में फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो गया। बता दे कि भारत ईरान और इजरायल दोनों का हीं बेहद करीबी है, जहां इस समय ईरान और इजरायल आपस में एक दूसरे से भीषण टकराव का अनुभव कर रहे हैं, ऐसे में भारत बहुत ही संतुलित तरीके से इन दोनों हीं देशों के साथ डिप्लोमैटिंक व्यवहार कर रहा है।