एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तालिबान खड़ा हुआ भारत के साथ, इंडियन एअर फोर्स को अपने दो बड़े मिलिट्री एयरबेस का इस्तेमाल करने की दी इजाजत, दुश्मन के लिए बड़ा झटका


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भीषण तनाव के दौरान सूत्रों के हवाले बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है, जहां खबर है कि पाकिस्तान के खिलाफ जंग या सभी तरह के मिलिट्री ऑपरेशन के लिए तालिबान अपने अति महत्वपूर्ण 2 एअरबेस भारतीय वायुसेना को इस्तेमाल करने की पूरी छूट दे दिया है। जो कि एक कंधार तथा बगराम एअरबेस है। बता दे कि यह वही बगराम एअरबेस है जिसे अमेरिका ने विकसित किया था, जहां अमेरिकियों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से इस एअरबेस को हथियाने की नियत से चीन लगातार अपनी आंखें गड़ाये हुए था, जहां इस दौरान कई चीनी अधिकारियों ने इस एअरबेस पर तथा काबुल की कई यात्राएं भी की थी, लेकिन तालिबान चीनी झांसें में आज तक नहीं आया। वहीं अब इस एअरबेस को भारतीय वायुसेना के लिए इस्तेमाल किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है जो कि पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर है, क्योंकि, अफगानिस्तान के इन दोनों एअरबेस का भारत के लिए मिलने का मतलब, पाकिस्तान स्वाहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *